हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला की कुनिहार से सबंध रखने वाली 13 वर्षीय मन्नत कंवर ने एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप जोकि गोआ में आयोजित हुई उसमें गोल्ड मैडल जीता है। ये चैंपियनशिप 15 से 17 नवंबर 2024 तक गोवा के पेडम इंडोर स्टेडियम के बॉक्सिंग हॉल में आयोजित की गई जिसमें एशिया के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें वियतनाम, कम्बोडिया,नेपाल, इंडिया श्रीलंका आदि देशों के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का जोहर दिखाया।
आपको बता दें कि 13 वर्षीय मन्नत SVN School कुनिहार में पढ़ाई करती है तथा खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। मन्नत कंवर ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने थाई बॉक्सिंग गुरु, परिजनों तथा स्कूल अध्यापकों को दिया है।