पालमपुर की एक युवती द्वारा आर्मी कैप्टन पर लगाए गए शारीरिक शोषण के आरोपों की जांच अब चंडीगढ़ पुलिस करेगी। पालमपुर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर चंडीगढ़ पुलिस को भेज दी है। शारीरिक शोषण का मामला चंडीगढ़ का होने के कारण पालमपुर पुलिस ने इसे उत्तरी थाना-3 चंडीगढ़ को भेज दिया है।
उपमंडल पालमपुर की एक युवती ने आर्मी कैप्टन पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। युवती ने बताया कि कैप्टन ने पहले तो उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में उसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने की बात कह रहा है। पालमपुर थाने में कैप्टन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
इसमें युवती ने बताया कि वह कैप्टन से सोशल मीडिया के जरिए मिली थी। इसी बीच युवती अपने रिश्तेदारों से मिलने चंडीगढ़ गई तो वहां भी दोनों की मुलाकात हुई। कैप्टन ने युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। इसी बीच कैप्टन ने वीडियो बना लिया। बाद में कैप्टन ने युवती से शादी करने से भी इनकार कर दिया। अब युवती ने कैप्टन पर उसके द्वारा बनाए गए वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने युवती की शिकायत पर पालमपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया है। पालमपुर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर चंडीगढ़ के संबंधित थाने को भेज दी है। अब चंडीगढ़ पुलिस इसकी जांच करेगी। अगर इस मामले में पालमपुर से संबंधित कोई मामला जांच के लिए आता है तो पालमपुर पुलिस सहयोग करेगी।