हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी के खुंडिया पुलिस थाने के अंतर्गत एक महिला से दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला ने शिकायत दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति ने न केवल उसके साथ जबरदस्ती की बल्कि उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी किया। महिला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी कुछ समय पहले सड़क निर्माण कार्य के लिए खुंडिया आया था।
उसने महिला के घर के पास ही किराए का कमरा लिया हुआ था। इस दौरान उसने किसी तरह महिला का मोबाइल नंबर हासिल कर लिया और बार-बार फोन करने लगा। आरोपी ने महिला की चोरी-छिपे तस्वीरें भी ले लीं और उसे ब्लैकमेल करने लगा। महिला का कहना है कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। जब उसने आरोपी की बात मानने से इनकार कर दिया तो वह धमकी देने लगा कि वह उसकी तस्वीरें और वीडियो उसके पति और परिवार वालों को भेज देगा। शिकायत के अनुसार, जब भी महिला घर पर अकेली होती थी, आरोपी चिट्टे और शराब के नशे में उसके कमरे में जबरन घुस जाता था और उसके साथ दुष्कर्म करता था। महिला ने बताया कि वह बार-बार आरोपी से गुहार लगाती रही, लेकिन उसने उसकी एक नहीं सुनी। आरोपी ने न केवल उसका शारीरिक शोषण किया, बल्कि उसके अश्लील वीडियो और फोटो भी बनाए और उसे धमकाता रहा। महिला के अनुसार, आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और पैसे की मांग की। उसने उससे जबरन 50 हजार रुपए नकद, 10 हजार रुपए ऑनलाइन और 18,300 रुपए का मोबाइल फोन खरीदवाया। इतना ही नहीं, आरोपी ने महिला के सोने-चांदी के जेवर भी छीन लिए। जब महिला ने जेवर वापस मांगे, तो उसने उसके बच्चों को जिंदा जलाने की धमकी दी।
महिला का आरोप है कि आरोपी की वजह से वह दो बार गर्भवती हुई। पहली बार जब उसे पता चला तो आरोपी ने गर्भपात की दवा खिलाकर उसका गर्भपात करवा दिया। दूसरी बार भी उसने महिला को दवा खिलाकर गर्भपात करवा दिया। महिला ने बताया कि उसने 16 जनवरी 2025 को खुंडिया थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन उस पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया गया।आरोपी ने महिला के खाते में 65 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए और केस वापस लेने को कहा। महिला का कहना है कि जब उसने शिकायत पर जोर दिया तो आरोपी ने उसके पति और परिवार को पूरी घटना के बारे में बताया, जिससे उसका परिवार टूट गया। उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया और अब वह अपने बच्चों के साथ बेघर है। महिला ने बताया कि आरोपी उसे लगातार धमका रहा है। वह इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर गंदी-गंदी बातें करता है और वीडियो कॉल करके उसे डराने की कोशिश करता है। वह यह भी धमकी दे रहा है कि अगर महिला ने केस आगे बढ़ाया तो वह उसकी फोटो और वीडियो वायरल कर देगा।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी दिनेश पुत्र नंद लाल ठाकुर निवासी गांव घुड़ नाल, सुंदर नगर के खिलाफ धारा 64, 308(2) और 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल ने बताया कि एफएसएल टीम को बुलाया गया जिसने महिला के घर जाकर जांच की और साक्ष्य जुटाए। पीड़ित महिला की मेडिकल जांच भी करवाई गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम भेज दी गई है।