प्रयागराज-मीरजापुर हाईवे पर शुक्रवार रात मेजा क्षेत्र के मनु का पूरा के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। यह सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से महाकुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज आ रहे थे। हादसा उस समय हुआ जब एक बस और बोलेरो के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
यह हादसा शुक्रवार देर रात हुआ, जब एक मध्य प्रदेश की बस श्रद्धालुओं को संगम स्नान के बाद मीरजापुर की ओर ले जा रही थी। साथ ही, छत्तीसगढ़ के कोरबा से आने वाली बोलेरो बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसमें 10 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, और 19 लोग घायल हो गए। यह सभी घायल और मृतक श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज आ रहे थे। हादसे के बाद इलाके में जाम की स्थिति बन गई, जिससे घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य में भी काफी दिक्कतें आईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। हालांकि, पहले प्रयासों में शवों को बाहर नहीं निकाला जा सका। इसके बाद शवों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया, जिससे शवों को बाहर निकाला जा सका और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।