2700 किलोमीटर का सफर तय कर हिमाचल पहुंचीं एचआरटीसी की 24 अत्याधुनिक वोल्वो बसें

Editor
0

हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के बेड़े में गुरुवार को 24 नई अत्याधुनिक वोल्वो बसों का आगमन हुआ। ये सभी लग्जरी बसें बंगलूरू स्थित वोल्वो वर्कशॉप से चार दिन पहले रवाना हुई थीं और करीब 2700 किलोमीटर का लंबा सफर तय कर हिमाचल पहुंचीं।

इन बसों ने सबसे पहले हिमाचल प्रदेश के प्रवेशद्वार परवाणू में दस्तक दी, जिसके बाद ये शिमला की ओर रवाना हो गईं। मार्ग में बसों का सनवारा टोल प्लाजा (कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5) के पास कुछ समय के लिए ठहराव भी हुआ। दोपहर बाद यह सभी बसें शिमला स्थित एचआरटीसी मुख्यालय पहुंचीं, जहां इनका निरीक्षण किया गया और आगामी दिनों में इन्हें विभिन्न डिपो में आवंटित किया जाएगा।

एचआरटीसी कंट्रोल रूम शिमला के चीफ इंस्पेक्टर हेमंत शर्मा ने जानकारी दी कि ये बसें अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं। प्रत्येक बस में 39 आरामदायक सीटें, फायर सेंसर, और फ्लोर पर एलईडी लाइट्स लगी हैं। फायर सेंसर किसी भी आग या धुएं की स्थिति में तुरंत अलर्ट देगा, जिससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। इन बसों के शामिल होने से हिमाचल में लंबी दूरी और अंतरराज्यीय यात्रा पहले से कहीं अधिक सुरक्षित, आरामदायक और हाईटेक हो जाएगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top