शिमला के आईएसबीटी टूटीकंडी में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां एक प्राइवेट कार में एक युवक मृत अवस्था में पाया गया। मृतक की पहचान निशांत (उम्र 31 वर्ष), पुत्र विनोद कुमार, निवासी नाभा, शिमला अर्बन के रूप में हुई है।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में नशे की ओवरडोज को मौत का संभावित कारण माना है, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
पुलिस द्वारा घटनास्थल पर कार्रवाई की जा रही है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई है। आईएसबीटी जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में ऐसी घटना ने कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि
-
मृतक किसके साथ था,
-
वह आईएसबीटी कब और कैसे पहुंचा,
-
और क्या कोई संदिग्ध व्यक्ति उसके संपर्क में था।