अनिल शर्मा , फतेहपुर
जिला कांगडा की विधानसभा फतेहपुर व इंदौरा के तहत ब्यास नदि के साथ लगते मंड क्षेत्र बासी ब्यास नदी के किनारे पर न जाए और न ही आस पास किसी भी खड्ड मे न जाए । अभी तक स्थिती नियन्त्रण मे है । यह जानकारी एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने मीडिया को देते हुए कहे है उन्होंने कहा कि पडौंह बांध से भी पानी छोडा जा रहा है जिसकी सूचना लोगो को भी दी गयी है । पौंग बांध का जलस्तर मंगलवार शाम को 1338 आंकडे को पार कर गया है पौंग बांध में 104432 क्यूसिक पानी आ रहा है जबकि निकासी 3838 क्यूसिक पानी की निकासी हो रही है। पंडोह डैम का पानी छोड़े जाने के कारण एक ही दिन में पौंग झील का जलस्तर आठ फीट बढ़ गया है। सोमवार को पौंग झील में जलस्तर 1330.50फीट रिकॉर्ड किया गया था। पंडोह का पानी छोड़े जाने के कारण ब्यास नदी उफान पर है तथा पिछले दो दिन से हो रही बारिश के कारण देहर खड्ड, बूहल खड्ड, देहरी खड्ड में जलस्तर काफी उफान पर हैं। पौंग झील में 1410फीट तक पानी स्टोर करने की क्षमता है जबकि 1390फीट के निशान को खतरे का निशान घोषित कर रखा है जब की 1360 के आंकडे के बाद बांध से मैन गेट खोल कर पानी को छोड़ना शुरू कर दिया जाता है।
बीबीएमबी ने अलर्ट के लिए क्षेत्र मे स्थापित कर रखे है चार (आर्ली बार्निंग सिस्टम) साईरन ,पानी छोड़ने से पहले ही जनता को करेगें सतर्कएसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने कहा कि पौंग झील में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है तथा इसके चलते रे, स्थाना,रियाली व टैरेस इन चार स्थानो में बीबीएमबी द्वारा हूटर (आर्ली बार्निंग सिस्टम) लगाए गए हैं। जो की पौंग बांध से पानी छोड़ने से पहले बजने शुरु हो जाएगें ।उन्होंने लोगों से हर समय सतर्क रहने की अपील की है तथा कहा है कि प्रशासन के आदेशानुसार बीबीएमबी द्वारा टरबाइनों के माध्यम से पानी छोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति नदी-नालों के किनारे न जाए।