अनिल शर्मा(फतेहपुर)
जिला कांगडा के फतेहपुर उपमंडल की पंचायत सुनेट के कस्बा मोच निवासी अक्षत धीमान ने एमबीबीएस की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर बड़ा मुकाम हासिल किया है।
रैंक 17,230 के साथ एम्स बिलासपुर में करेंगे पढ़ाई
अक्षत धीमान ने ऑल इंडिया रैंक 17,230 हासिल की है। उनका चयन प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर में एमबीबीएस के लिए हुआ है।
परिवार का परिचय
अक्षत के पिता अश्वनी कुमार शिक्षक हैं, जबकि माता बिंदु बाला डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, टांडा में वार्ड सिस्टर के पद पर कार्यरत हैं।
पिता की प्रतिक्रिया
पिता अश्वनी कुमार ने कहा— “बेटे ने अपनी लगन और मेहनत से हमारे सपनों को साकार किया है। हमें उस पर गर्व है।”
मां की प्रतिक्रिया
माता बिंदु बाला ने भावुक होते रहेगा।”— “यह सफलता अक्षत की मेहनत और हमारे परिवार के आशीर्वाद का परिणाम है। उम्मीद है कि वह समाज की सेवा में हमेशा आगे रहेगा।”
अक्षत धीमान की प्रतिक्रिया
अपनी सफलता पर अक्षत धीमान ने कहा— “यह मेरे माता-पिता और शिक्षकों के आशीर्वाद तथा लगातार मेहनत का नतीजा है। मेरा सपना हमेशा से डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना रहा है। अब एम्स बिलासपुर में पढ़ाई करके मैं उस सपने को साकार करने की दिशा में पहला कदम बढ़ा रहा हूँ।”