हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत राजकीय आर्य महाविद्यालय
नूरपुर के एनएसएस स्वयंसेवकों ने आज “सेल्फी विद तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने हाथों में तिरंगा लेकर सेल्फी ली और सोशल मीडिया पर #HarGharTiranga हैशटैग के साथ साझा की।
कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. दिलजीत सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम देशभक्ति की भावना को प्रबल करते हैं और युवाओं को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक करते हैं। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने भी स्वयंसेवकों की सराहना की और सभी को तिरंगे के सम्मान और उसके सही उपयोग के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में कॉलेज के विद्यार्थियों, स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।