खुशखबरी! भारत की महिला मुक्केबाज़ जैस्मिन लेंबोरिया और मीनाक्षी हुड्डा ने लिवरपूल में आयोजित विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम ऊँचा कर दिया है।
जैस्मिन लेंबोरिया का ऐतिहासिक गोल्ड
जैस्मिन लेंबोरिया ने 57 किलो ग्राम वर्ग के फाइनल में पोलैंड की ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट जूलिया स्ज़ेरमेटा को 4-1 से मात दी। मुकाबले में उनका आत्मविश्वास और तैयारी देखने लायक थी। पेरिस ओलंपिक की निराशा को पीछे छोड़कर, इस जीत के साथ उन्होंने नया इतिहास रचा।
मीनाक्षी हुड्डा की शानदार उपलब्धि
मीनाक्षी हुड्डा ने भी 48 किलो ग्राम वर्ग में कमाल करते हुए कजाखस्तान की ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट नाजिम किज़ाइबे को फाइनल में हराकर गोल्ड अपने नाम किया। उनका यह प्रदर्शन पूरे देश के लिए गर्व की बात है।
अन्य पदक जीत
- नुपूर श्योराण ने 80+ किलो में रजत पदक जीता।
- पूजा रानी को 80 किलो में कांस्य पदक मिला।
भारत के लिए ऐतिहासिक पल
यह पहली बार है जब भारतीय महिला बॉक्सर ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक साथ दो गोल्ड मेडल जीते हैं। खिलाड़ियों की मेहनत, समर्पण और हौसले ने हर भारतीय का दिल जीत लिया है।
इस जीत के साथ भारत ने खेल जगत में अपनी मजबूत पहचान दर्ज करवाई है। जैस्मिन और मीनाक्षी जैसी बेटियाँ आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बन गई हैं।