हिमाचल प्रदेश के एक पुलिस नाके पर उस समय तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई जब वाहन जांच के दौरान एक गाड़ी चालक ने SHO को जानबूझकर कुचलने का प्रयास किया। प्रथम सूचना के अनुसार, SHO ने जब संदिग्ध वाहन को रुकने का इशारा किया तो चालक ने रफ्तार बढ़ाते हुए सीधे SHO को निशाना बनाया। इस घटना के उपरांत गाड़ी को रोकने के लिए एसएचओ ने गाड़ी के टायर पर तीन राउंड फायर किए परंतु टायर फटने के उपरांत भी गाड़ी चालक अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, वीरवार सुबह करीब 7:45 बजे वह अपनी टीम के साथ दुगनेहडी में नाके पर मौजूद थे। इस दौरान ऊना की तरफ (वाया नाल्टी बजूरी) से एक स्थानीय टैक्सी नंबर गाड़ी एच. पी. 01 एच 3516 (आल्टो) गाड़ी काफी तेज रफ्तार से आ रही थी। जब मौके पर खड़े एसएचओ ने गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया तो टैक्सी चालक ने अपनी रफ्तार और बढ़ा दी। इस दौरान टैक्सी चालक ने उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। सौभाग्यवश SHO समय रहते बच गए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उसकी धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आरोपी किसी अवैध गतिविधि में लिप्त था, जिसे छुपाने के लिए उसने हमला किया।इस घटना ने पुलिस बल की चुनौतियों और जोखिमों को फिर उजागर किया है। क्षेत्रवासियों ने पुलिस की सतर्कता की सराहना करते हुए आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।
हमीरपुर! नाके के दौरान संदिग्ध ने चढ़ाई पुलिस अधिकारी पर गाड़ी, SHO ने चलाई गोली। जानिए पूरा मामला
शुक्रवार, नवंबर 14, 2025
0
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें
