शिमला के समरहिल स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के समीप हेज़ल मेर बिल्डिंग जोकि गर्ल्स हॉस्टल के समीप है, उस खंडहर बिल्डिंग में एक युवक ने आत्महत्या की है। बताया जा रहा है कि युवक का फ़ोन तथा उसका बैग उसके आत्महत्या स्थान पर मिला है तथा उसमें एक कार्ड मिला है जिसपर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर खरड़(चंडीगड़) होने की पुष्टि हुई है। हालांकि पुलिस जांच में झूटी है कि आखिर क्या कारण रहे होंगे कि युवक ने इस स्थान पर आकर आत्महत्या की। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक को सुसाइड किये हुए काफ़ी समय हो गया था लेकिन आज सुबह पुलिस को सूचना दी गई थी जिसके उपरांत पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सवाल उठ रहे हैं कि यदि युवक खरड़ में कार्यरत था तो उसने ये स्थान क्यों चुना? किस काम से वह यहां आया हुआ था ? पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है तथा कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने जांच शुरू कर मामला दर्ज कर लिया है।
