रोजगार कार्यालय चम्बा में 200 पदों पर साक्षात्कार, कम्पनी करेगी भर्ती

Editor
0

जिला रोजगार कार्यालय बालू, चंबा द्वारा युवाओं के लिए दिसंबर माह में एक महत्वपूर्ण कैंपस इंटरव्यू कार्यक्रम तय किया गया है, जिसमें औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की नामी कम्पनी ऑरो टेक्सटाइल्स (वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड की यूनिट) के लगभग 200 पद भरे जाएंगे।  कार्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार यह इंटरव्यू 9 से 12 दिसंबर 2025 तक अलग‑अलग तिथियों पर जिला मुख्यालय चंबा के मॉडल करियर सेंटर और उप कार्यालय डलहौज़ी में आयोजित होगा, जहां सुबह 10:30 बजे से चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

सूचना में बताया गया है कि यह कैंपस इंटरव्यू कार्यक्रम स्थानीय युवाओं को औद्योगिक क्षेत्र से जोड़ने और उन्हें स्थायी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की एक कड़ी के रूप में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को बद्दी स्थित औद्योगिक इकाई में तैनाती मिलेगी।  ऑरो टेक्सटाइल्स, वर्धमान समूह की एक प्रतिष्ठित इकाई है, जो कपड़ा उद्योग में बड़े स्तर पर उत्पादन करती है और हाल के वर्षों में हिमाचल के विभिन्न जिलों के रोजगार कार्यालयों के माध्यम से लगातार भर्ती अभियान चला रही है। इस बार भी चंबा जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से मशीन ऑपरेटर, हेल्पर और अप्रेंटिस जैसे पदों के लिए बड़ी संख्या में युवाओं को मौका दिया जा रहा है, ताकि वे शुरुआती स्तर पर औद्योगिक कौशल सीखते हुए आगे स्थायी कैरियर गढ़ सकें।

अधिसूचना के अनुसार, इंटरव्यू में भाग लेने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं या 12वीं रखी गई है और तकनीकी धारा, आईटीआई या पॉलीटेक्निक से डिप्लोमा प्राप्त अभ्यर्थियों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी, जबकि उम्र सीमा सामान्यतः 18 से मध्य‑20 के दशक तक निर्धारित की गई है, ताकि स्कूल‑कॉलेज से निकले युवाओं को सीधे उद्योग से जोड़ा जा सके। चयनित अभ्यर्थियों को शुरुआती चरण में लगभग 12,750 रुपये प्रतिमाह का मानदेय दिया जाएगा, जिसके साथ उपस्थिति भत्ता आदि जोड़कर कुछ माह बाद कंपनी की नीति के अनुसार सीटीसी में भी बढ़ोतरी का प्रावधान रखा गया है, जिससे युवाओं को प्रशिक्षण के साथ‑साथ आर्थिक संबल भी प्राप्त होगा।  रोजगार कार्यालय का मानना है कि इस तरह के कार्यक्रमों से पहाड़ी जिलों के युवाओं को बाहरी कंपनियों तक जाने‑आने की दिक्कतें कम होती हैं और उन्हें अपने ही जिले में इंटरव्यू देने का सुव्यवस्थित मंच मिलता है, जहां सरकारी तंत्र उनकी मार्गदर्शन और दस्तावेज़ी औपचारिकताओं में भी सहयोग करता है।

जिला रोजगार अधिकारी ने युवाओं से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर समय से पहले मॉडल करियर सेंटर, बालू चंबा या उप कार्यालय डलहौज़ी पहुंचें और अपने साथ बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की मूल एवं छायाप्रतियां, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो तथा यदि हो तो रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड अवश्य लाएं, ताकि पंजीकरण और दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया बिना बाधा पूरी हो सके। अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया है कि कैंपस इंटरव्यू पूरी तरह निःशुल्क है और किसी प्रकार की फीस या दलाली देने की आवश्यकता नहीं है; अभ्यर्थियों से सिर्फ यह अपेक्षा की गई है कि वे निर्धारित योग्यता एवं उम्र मानदंडों को पूरा करते हों और औद्योगिक क्षेत्र में शिफ्ट ड्यूटी, मशीन संचालन जैसे कार्यों के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से तैयार हों। स्थानीय स्तर पर इस कार्यक्रम को रोजगार मेले का स्वरूप दिया जा रहा है, क्योंकि इसके जरिये एक ही मंच से बड़ी संख्या में युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने की कोशिश होगी और प्रशासन को भी जिले के बेरोजगार पंजीकृत युवाओं की वास्तविक स्थिति समझने का अवसर मिलेगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top