भाजपाइयों संभालो अपनी चारपाइयाँ,भाजपा की बैठकों के चलते डॉ राजन की दिल्ली रवानगी

Editor
0

प्रदेश में उपचुनाव हारने के बाद भाजपा आलाकमान लगातार दिल्ली में बैठकें कर रही है और मंथन हो रहा है इसी के साथ मुख्यमंत्री तथा मन्त्रिमण्डल में फेरबदल की खबरों ने भी तूल पकड़ा परन्तु ये मात्र अफवाह साबित हुई। हो सकता है मन्त्रिमण्डल में कुछ फेरबदल किया जाए क्योंकि हिमाचल भाजपा में अंदर ही अंदर कुछ ठीक स्थिति नही है यहां नई भाजपा V/S पुरानी भाजपा में खिंचतान चली है उधर धूमल घुट 2022 के लिए सक्रिय हो गया है और जयराम सरकार अपनी चारपाइयाँ बचाने में व्यस्त है। खैर इसी बीच खबर आ रही है भाजपा की दिल्ली में बैठके चली हैं मंथन हो रहे हैं उसी बीच फतेहपुर पुराने भाजपाई डॉ राजन सुशांत दिल्ली गए गए। आपको बता दें कि फतेहपुर उपचुनाव में भाजपा की हार के पीछे डॉ राजन सुशांत का बहुत बड़ा रोल रहा है और इसी के साथ भाजपा आज तक डॉ राजन के अलाबा फतेहपुर में नही जीत पाई है इसलिए अब डॉ राजन को पार्टी में बापिस लेने की खबरे चली हैं कि हो सकता है डॉ राजन को बापिस ले ही लें क्योंकि डॉ राजन के अलाबा फतेहपुर में जीतना मुश्किल है और अब तो भवानी पठानिया जोकि विधायक बने हैं वो भी बहुत बड़ा रोड़ा है लेकिन अब सूत्रों के हबाले से पता चला है कि डॉ राजन सुशांत दिल्ली गए हैं और दिल्ली में ही भाजपा की मीटिंग्स भी चलीं हैं तो कही न कहीं अचानक डॉ राजन की दिल्ली रवानगी बहुत बड़ा सन्देश दे रही है ये बात अलग है कि अभी तक ये पता नही चला है कि डॉ राजन किस काम से दिल्ली गए हैं या फिर किससे मिलने गए हैं पर दिल्ली जरूर गए हैं और ऐसे समय मे जब भाजपा हाईकमान मंथन कर रही है खैर जल्द ही अगर कोई खबर आएगी तो Times Of Himachal आपके साथ जरूर सबसे पहले शेयर करेगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top