प्रदेश की राजधानी शिमला में सांगटी तथाकथित आत्महत्या के बाद एक और आत्महत्या का मामला सामने आया है। प्रदेश के आईजीएमसी के कैंसर अस्पताल में मरीज महिला ने सुसाइड कर लिया है महिला के सुसाइड से आईजीएमसी स्टाफ में हड़कंप मच गया है महिला ने मानसिक तनाव के चलते यह कदम उठाया है पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार वीरवार शाम को यह घटना हुई है महिला की पहचान सुमित्रा देवी उम्र 36 के रूप में हुई है और वह मंडी जिले के सुंदरनगर की रहने वाली थी आपको बता दें कि महिला अपने इलाज के लिए IGMC शिमला आई थी और उसे लास्ट स्टेज का कैंसर था।
पुलिस के अनुसार पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है हालाकिं अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है
बताया जा रहा है कि महिला कैंसर की बीमारी की बजह से डिप्रेशन में थी जिस कारण उसने हाथ की नंसे काट ली जब ये घटना हई तब महिला का पति सो रहा था लेकिन महिला ने कैसे अपना हाथ काटा इस बारे में उसके पति को कोई जानकारी नहीं दिन में जब उसके पति ने देखा कि पत्नी का हाथ कटा हुआ तो उसने वार्ड में सूचित किया चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि महिला की मौत हो चुकी है। महिला ने सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि “मैं बीमारी से बड़ी परेशान थी और कैंसर की पीड़ा मुझसे सहन नही की जा रही है”