हौरी देवी युथ क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर पूर्व BDC बगडोली-ठेहड़ सुनील शर्मा ने युवाओ के प्रोत्साहन के लिए राशि भेंट की तथा युवाओ को प्रोत्साहित किया। आपको बता दें कि हौरी देवी के लोह ग्राउंड में 10 दिन चलने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल समापन हो गया जिसमें फाइनल मुकाबला रेहन तथा कमेटी की टीम के बीच हुआ जिसमें कमेटी की टीम विजेता रही तथा रेहन की टीम उपविजेता रही।
पंकज हैप्पी ने युवाओं को इनाम देकर सम्मानित किया तथा युवाओं के नाम एक सन्देश देते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है और युवाओं को खेलो की ओर बढ़चढ़ कर आगे बढ़ना होगा तथा नशे के खिलाफ एकजुट होना होगा। आपको बता दें कि हौरी देवी के लोह में चले इस टूर्नामेंट में लगभग 24 टीमो ने भाग लिया तथा नशे पर चोट करते हए खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ये टूर्नामेंट हुआ वहीं समय की व्यस्तता के चलते इलाके के युवाओं की होंसलाफ़जाई के लिए सुनील शर्मा ने सहयोग राशि भेंट की तथा युवाओं ने भी सुनील शर्मा का धन्यवाद किया।
How to Start an Online Casino - Casino Sites
जवाब देंहटाएंYou can choose from a variety 강원 랜드 슬롯 머신 of games to play online, including slots, blackjack, roulette, 포커족보 and more. In addition, 카지노 사이트 추천 if you 코인카지노주소 want to sss 포커 have some fun,