अनोह युवा शक्ति संगठन आप सभी दानी सज्जनों से निवेदन करता है कृप्या मदद करें। फतेहपुर तहसील का यह बच्चा और नूरपुर तहसील का नातिन कार्तिक पिछले चार सालों से अपनी मां की गोद में खेलने के लिए तरस रहा है। यह हमारी बहन फतेहपुर की पंचायत कुटवासी की स्थानीय निवासी हैं, यह बहन अपने घर परिवार और पति का सहयोग करने के लिए जालंधर में एक कम्पनी में कार्य करती थी दुर्भाग्य वश यह सीढ़ीयों से गिर गए और इनकी रिड़ की हड्डी टुट गई पैसों के अभाब से ईलाज नहीं करबा सके और अब यह हमारी बहन नूरपुर की पंचायत सुखार में पिछले चार सालों से बेड पर ही है क्योंकि ससुराल में इनका पति भी अब घर पर ही मजदूरी करता है और यह परिवार वेहद गरीब है इसलिए देखबाल करने बाला कोई नहीं था इसलिए वो माईके में रह रही है दोस्तो कृप्या मदद करें जी इनका आयुशमान कार्ड भी बना है पर किसी होस्पिटल में जाने से पहले पैसों की जरुरत होती है आओ हम सब मिलकर इस बहन को चलने फिरने लाईक बनाऐं इनके माता जी भी और इनकी छोटी बहन भी मेहनत मजदूरी करके घर का खर्चा चला रहे हैं क्योंकि इनके पापा श्री अब इस दूनियां में नहीं हैं कृप्या सहयोग करें जैसे इस केस की पुष्टि खुद अनोह युवा शक्ति संगठन के सह मिडिया प्रभारी और फतेहपुर ब्लड़ डोनर क्लब के संचालक गैरी राजपूत जी ने उनके घर जाकर की है.. Pls Help🙏🙏
संपर्क न. 89320 00002 गैरी राजपूत
88945 75105 निर्मला देवी Needy
बैंक खाता न. 3027001700026352
IFSC CODE . PUNB0302700
ब्रांच गनोह
G/Pay No .8219889695