आज आजादी के महानायक श्री चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती पर रैहन अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इसकी अध्यक्षता भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश के उपाध्यक्ष व कांगड़ा चंबा लोक सभा क्षेत्र के प्रभारी पंकज हैप्पी ने की। इस रक्तदान का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी जिला नूरपुर की उपाध्यक्षा नरेश गुलेरिया ने की। रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यह रक्तदान शिविर फतेहपुर ब्लड डोनर्स क्लब, नूरपुर ब्लड डोनर क्लब, सिद्ध बाबा राजा राम जी युवक मंडल रैहन, ओम साईं युवक मंडल डक श्री कृष्णा युवक मंडल बासां दा मोड, महावीर युवक मंडल चककवाड़ी, महादेव युवक मंडल नकोदर, शिव शक्ति युवक मंडल कंदोर, मां वैष्णो युवक मंडल भराल और अनोह युवा शक्ति क्लब,बी बी फिटनेस जिम रैहन, रिशु फिटनेस जिम रैहन, मैक्स फिटनेस जिम रैहन व अन्य संस्थाओं द्वारा लगाया गया इस रक्तदान शिविर में 67 यूनिट दान किया गया पंकज हैप्पी ने कहा कि उन्हें एक हफ्ता पहले ब्लड बैंक से फोन आया कि वहां पर रक्त की कमी है
तभी सभी युवाओं से बैठकर इस विषय पर चिंतन किया गया और उसी कड़ी में आज अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने युवाओं को आगे भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर राजीव पठानिया जगदेव सिंह सुशील प्रधान ओंकार राणा रविंदर पठानिया मनोज कालू गैरी राजपूत केशव बड़ोत्रा देवेंद्र विंदा राजेश्वर चम्याल विजय शर्मा अंकुश पंडित मनु शर्मा अब्बू शर्मा रफी ठाकुर उपस्थित रहे।