Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

RS बाली ने लिया संकल्प कि सत्ता में आया तो दूंगा हजारों लोगों को रोजगार, साडा हक एथे रख के नारो से गुंजा नगरोटा

नगरोटा में एक बार फिर युवाओं को रोजगार दिलाने व नागरोटा की पुरानी पहचान वापिस दिलाने में कोई कमी नही छोड़ी जाएगी अगर मै सत्ता में आया तो नागरोटा में हजारों युवाओं को रोजगार देना मेरी प्राथमिकता में रहेगा यह बात आज नागरोटा में हुई बाल मेला कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में AICC के सचिव रघुवीर सिंह बाली ने कही उन्होंने कहा की जब GS बाली थे तो नागरोटा को रोजगार मिला विकास की गंगा बही अब एक बार फिर वही दौर जो 5 सालो में खो गया है उसे वापिस लाना हैँ , RS बाली ने से कहा की आज युवा हताश है विकास नगरोटा का गुम हो गया है जो पहले वियक्ष करवाया गया उसमे अभी तक पेंट तक नही करवा सके है विधायक , अब इससे ज्यादा उनसे उमीद लगाना बेकार है वही बैठक में "साडा हक एथे रख जैसे नारे" भी लगाए गये जिसपर जब  RS बाली से पूछा गया तो उन्होंने कहा की पहले का समय था नगरोटा प्रदेश हि नही देश में भी अपनी अलग पहचान रखता था नगरोटा का कोई भी व्यक्ति किसी भी जगह चला जाए उनका काम नही रुकता था लेकिन अब 5 सालो में स्थिति बदली है अब नगरोटा के लोगो का हक दिलाने की लड़ाई मै खुद लडूंगा जिसके लिए पार्टी हाई कमान ने मुझे कन्विनर बनाया है ओर दो लोकसभा क्षेत्र काँगड़ा व हमीरपुर में बेरोजगार यात्रा निकालने के लिए कहा गया है जिसके लिए 27 जुलाई को देश के बड़े नेता नागरोटा आएगे ओर इस रैली की शुरुवात यहां से होगी बेरोजगार युवाओं के लिए पिता GS बाली ने हमेशा लड़ाई लड़ी है ओर अब आगे यह जिम्मेदारी नागरोटा को मिली है। आरएस बाली ने कहा की बेरोजगारो के लिए कोंग्रेस एक बड़ी घोषणा करने जा रही हैँ जिसके बाद प्रदेश भर में सत्ता में आते ही कोंग्रेस युवाओं को रोजगार देगी।

आपको बता दे की बाल मेला पूर्व मंत्री GS बाली के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है जिसमे फ्री मेडिकल सुविधा बच्चो के लिए झूले , हाथी व ऊंट आदी के साथ मेडिकल सुविधा मिलती है 21 वर्षो से लगातार यह मेला नगरोटा बगवा में मनाया जा रहा है 25 से 27 जुलाई तक यह कार्यक्रम नागरोटा में आयोजित हो रहा है जिसमे प्रदेश भर के लोग लाभ ले सकते है ।।।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad