आशीष शर्मा (देहरा)
आज सुबह जसवां प्रागपुर के कांग्रेसी कार्यकर्ता द्वारा फ़ेसबुक में लाइव आकर उद्योग मंत्री और RTO कागड़ा की कार्यशैली पर तंज कसा था ।।अब बताते है आपको सच्चाई क्या है जैसे ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ हमने तुरंन RTO कागड़ा फ्लाइंग से इसकी सच्चाई जानी । मिली जानकारी के अनुसार जिस बस को कल इंपाउंड किया गया है उसका नम्बर HP19B 6283 है ।। इस बस की फिटनेस जो है 12 दिसम्बर 2020 के बाद से खत्म है ।। बस मालिक द्वारा जो है 2019 के बाद से टैक्स भी नही भरा गया है जो कि सरकार को राजस्व घाटा प्रदान कर रहे थे।
दूसरा नियमानुसार यह बस जो है सड़क पर चलाई ही नही जा सकती है।इसका मतलब साफ साफ है कि बस को नियमों के विरूद्ध चलाकर जनता के जान माल के साथ भी खिलबाड़ किया जा रहा था ।।
RTO कागड़ा फ्लाइंग से मिली जानकारी के अनुसार केवल उक्क्त व्यक्ति की बस ही नही जब्त की गई निजी स्कूल की बसे भी जब्त की है ।। और अन्य वाहनों की जांच भी नियमानुसार की गई है । इससे पूर्व भी जब जुलाई माह में जब जांच की गई ना तो बस वाले परमिट दिखा सके और ना ही अधिकारियों द्वारा मांगे गए कागजात दिखा पाए थे ।।
ऊपर से बस में सवारियां जो है बिना टिकट बैठाई गई थी कुछ नियमो को पूरा नही करती थी जिस कारण उक्क्त बस मालिक को जुर्माना लगाया। इसलिए fect check में बीडियो की पूरी तरह से सच्चाई नही पाई गई ।। जबकि इनके द्वारा ही बिना फिटनस के बसों को चलाया जा रहा था जो कि स्वयं में सवारियों की जान के साथ खिलबाड़ किया जा रहा था लोगों ने प्रशाशन द्वारा की गई इस कार्यवाही को लेकर खुशी जाहिर की है ।।