प्रागपुर से आशीष शर्मा
मनकोटिया अब ठाकुर बस के चालान मामले में उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर के पक्ष में खड़े नजर आए। उन्होंने अपने ही कांग्रेसी नेता मुकेश ठाकुर पर बोलते हुए कहा कि बस का फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं होगा तो आरटीओ चालान करेगा ही। अभी हाल ही में सुरिंदर मनकोटिया ने विधायक विक्रमादित्य सिंह से मुकेश ठाकुर को मिलवाया और पार्टी जॉइन भी करवाई थी । पार्टी जॉइन करवाने से पहले भी मुकेश ठाकुर पर मनकोटिया कई बार मुखर होते रहे हैं। लेकिन अब मुकेश ठाकुर कांग्रेस में है लेकिन फिर भी मनकोटिया ने उनपर हमला बोला है। मनकोटिया इस लिए भी नाराज है कि मुकेश ठाकुर ने झूठा वीडियो जारी करके कैबिनेट मंत्री बिक्रम ठाकुर पर उनकी बस का चालान बेबजह करने के आरोप लगाए थे।
मनकोटिया ने कहा कि वह स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री बिक्रम ठाकुर के ऊपर बिना बजह झूठे आरोप लगाने के खिलाफ है। वो सत्य की राजनीति करते है झूठ की नही। मनकोटिया ने कहा बस का फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं था और कोई अनहोनी हो जाती तो इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता ।। ज्ञात रहे जिस बस का चालान हुआ था उस बस का 2020 के बाद फिटनेस सर्टिफिकेट नही है और 2019 क बाद टैक्स नही भरा गया है ।