मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि छात्र संघ चुनाव बहाल करने पर प्रदेश सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय सभागार में बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विश्वविद्यालय जजजातीय अध्ययन केंद्र की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों के छात्र संघ चुनाव बहाली पर पूछे सवाल के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्र से जुड़े स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करने के उदेश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
इतिहास में बहुत से ऐसे लोग है, जो मुख्य धारा से हटकर आजादी के लिए हुए संघर्ष में योगदान देते रहे और शहीद हुए, उनका इतिहास में कभी नाम नहीं आया। ऐसे जनजातीय क्षेत्र के लोगों से जुड़े तथ्यों को एकत्र कर इन नायकों के योगदान से आम जनता को रूबरू करने और उनके इतिहास का संकलन कर आम जनता के सामने लाने का प्रयास आगे भी जारी रहेगा। ऐसे लोगों को भी याद किया जाना चाहिए, जिन्होंने भारत को आजाद करवाने के लिए संघर्ष किया।