कांशी राजकीय महाविद्यालय डाडा सीबा में मंगलबार 6 सितम्बर को वर्ष 2022 - 23 के लिए अभिभावक संघ का चुनाव वाइस प्रिंसिपल जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुआ। हॉट सीट प्रधान पद के लिए सहमति ना होने के कारण मजबूरन चुनाव करवाया गया जिससे दो महिलाओं पिकीं देवी तथा अंजना कुमारी ने इस सीट के लिए अपना अपना दाबा जताते हुए चुनाबी दंगल में उतर आई। वहीं जबकि इस दौरान टोटल वोट 32 पड़े जिसमें पिंकी देवी को 17 वोट पडे़ और अंजना कुमारी को 15 मत मिले इस रोचक मुकाबले के साथ पिंकी देवी को लगातार दूसरी बार अभिभावक संघ (PTA) का प्रधान चुना गया इस बैठक में 32 अभिभावक शामिल हुए इस कार्यकारिणी मे प्रधान पिंकी देवी , उपप्रधान रणजीत सिंह, पूनम शर्मा जॉइंट सैक्ट्री ,प्रोफेसर रामपाल सचिव, प्रोफेसर दविंदर ट्रेजरी सचिव, सदस्य अंजना कुमारी, दविंदर सिंह, संध्या देवी, अनुराधा, सरला देवी व पूनम सदस्य चुने गए ||