प्रागपुर की समनोली पंचायत में लंपी वायरस से गायों की हो रही मृत्यु, प्रशासन नही ले रहा सुध

Editor
0

जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के समनोली पंचायत में लंपी वायरस से गायों की मृत्यु हो रही है पर वहां पर उनकी सुध लेने वाला कोई नही है ऐसा कहना है वहां के ग्रामीणों का। स्थानीय ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पशु लगातार लंपी वायरस का शिकार हो रहे है पर ना तो प्रशासन इसकी सुध ले रहा है और ना ही कोई अन्य  सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर पशु औषधालय भी है परंतु  वहां कोई चिकित्सक नही है लोगो को अपने पैसे खर्च करके वाहर से डॉक्टर बुलाने पड़ते है  लगभग पांच सालों से यहां पशु चिकित्सक की नियुक्ति नही हुए है ।। ग्रामीणों का कहना है आखिर प्रशाशन क्यो आँखे मूंद कर सोया हुआ है ।। ग्रामीणों सोनिका ,कविता ,तृप्ता ,

दिनेश ,गगन,   अन्य ग्रामवासियों   ने सरकार और प्रशाशन के प्रति गहरा रोष प्रकट किया ।। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है   प्रश्न तो अब स्थानीय विधायक के उन दावों पर भी उठ गए है जो हर पंचायत में विकास की बात करते है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top