प्रदेश में चुनावी प्रचार जोरों पर हैं और इसी के साथ फतेहपुर में भी शोर खूब मचा है इसी बीच आज फतेहपुर में हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह भी पहुंचें और भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में कार्यकर्ताओं के बीच जान फूंकी और शब्दरूपी खुराक भी दी।
मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार अगली बार फिर से मंत्री बनेंगे इसलिए इन्हें भारी मतों से जिताएं लेकिन विपक्ष पर निशाना नहीं साध पाए। वहीं भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ा बल्कि पूरी जनता मेरे लिए चुनाव लड़ रही है और हवा इस समय हमारे पक्ष में है और हम जीत भी रहे हैं लगातार जबरदस्त बढ़त के साथ जीत दर्ज करेंगे।
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि अब फतेहपुर की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार फूल का बटन दबाकर जीतें और आश्वसन दिलाता हूं कि जैसे नुरपुर को नूर बनाया है वैसे ही फतेहपुर को फतेह हम लोगों ने करना हैं। आपको बता दें कि भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि अपना बूथ सबसे मज़बूत करो यदि आपने बूथ जीत लिया तो चुनाव जीत जांएगे।
भाजपा प्रत्याशी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि "भवानी को 11 महीने हो गए कितनी बार आया जनता के पास इसलिए ये बहुत बड़ा मुद्दा है"