हिमाचल में 343 पदों पर निकली भर्ती, 30 हजार तक हो सकती है सैलरी

Editor
0

हिमाचल प्रदेश स्टाफ  सिलेक्शन सर्विसेज एसोसिएशन द्वारा (343) पदों को भरने के लिए प्रदेश के महिला व पुरुष उम्मीदवारों से 28 अक्टूबर तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं जिसमें सुरक्षा गार्ड (50 पद),  ड्राइवर कम गार्ड (10 पद) , बैंक क्रेडिट कार्ड सेल्स डिपार्टमेंट( 70 पद),  सुपरवाइजर (10 पद) , एक्स सर्विसमैन (10 पद) , आईटीआई इलेक्ट्रिशियन (10 पद),  फिटर (20 पद),  प्लंबर (25 पद),  इलेक्ट्रॉनिक्स (15 पद ), टर्नर (20 पद),  कंप्यूटर  न्यूमैरिक कंट्रोलर (18 पद),  मोटर मैकेनिक व्हीकल  (16 पद ), एक्सिस बैंक सेल्स  एक्सक्यूटिव( 30 पद),  कंप्यूटर ऑपरेटर (8 पद ), ड्राइवर (11 पद),   हेल्पर (6 पद ) ,कुक (8 पद ), वेटर (3 पद),  एडवर्टाइजमेंट अर्जेंट (3 पद), हिमाचल सरकार से पंजीकृत मल्टीनेशनल कंपनियों एवं औद्योगिक क्षेत्रों में भरे जाएंगे .यह सभी पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे .जिन्हें बाद में रेगुलर किया जाएगा . इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर 85447-55515 पर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार अपने मूल प्रमाण पत्र आधार कार्ड,  पैन कार्ड , चरित्र प्रमाण पत्र,  बोनाफाइड हिमाचल  , एवं अपनी शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र , हमारे व्हाट्सएप नंबर पर 28 अक्टूबर 2022 शाम 5:00 बजे तक भेज सकते हैं .अभ्यर्थियों का फाइनल चयन लिखित परीक्षा/ स्क्रीनिंग एग्जाम (100) क्रमांक के आधार पर ही किया जाएगा . इन सभी पदों का आवेदन शुल्क 1530/- केवल केवल शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवारों से ही लिया जाएगा. जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा. इन सभी पदों का मासिक वेतन मान 9200 /-  से लेकर 30,500 तक दिया जाएगा एवं अन्य वित्तीय लाभ भी दिए जाएंगे. आयु सीमा:- 18-45 वर्ष होनी चाहिए ।अधिक जानकारी के लिए हमारे संपर्क नंबर 8679760462 पर संपर्क कर सकते हैं.

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top