साइबर क्राईम के मामले दिन प्रतिदिन बढते जा रहे है लेकिन लोग फिर भी ऐसे लोगो पर भरोसा कर लेते है जिनको वो कभी जानते ही नही है। बार बार हो रही ऐसी घटनाओं से लोग फिर भी नही सुधर रहे है।
पांवटा साहिब में साईबर अपराधियों ने इस बार सेना के एक रिटायर जवान को अपना शिकार बनाया है। सेनिक ने इस बारे पुरूवाला थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
उसने कहा 2020 मे वह फौज से रिटायर हुआ था। इस बीच उसको एक काल आई उसने खुद को आईसीआई बैंक का एच आर बताया और पूछा कि बैंक मे पूर्व सेनिक के लिए एक अधिकारी की पोस्ट खाली है।
काल करने वाले अधिकारी ने फौजी से सभी बैंक डिटेल,आधार कार्ड नंबर पूछे और फाईल सैंक्शन करने के लिए कुछ पैसे देने की पेशकश की उसने उसके कहे पर पैसे दे दिए लेकिन बाद में वह फर्जी निकला।
सेनिक ने बताया कि उसे 15 लाख का चूना लगया गया है। पांवटा के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि आईपीसी की धारा 420 ठगी करने के तहत मामला दर्ज कर लिया है जिसमे जांच पड़ताल की जा रही है