29 व 30 अक्तुबर शनिवार व रविवार को गुरु शिष्य परंपरा एवं शास्त्रीय संगीत संस्था हिमाचल प्रदेश द्वारा 13 वां शास्त्रीय संगीत सम्मेलन श्री गुरु द्वारा साहिब श्री राम दरबार सरकुलर रोड में सम्पन हुआ। इस संगीत सम्मेलन के संस्थापक प्रोफेसर आर एस शांड्डिल तथा अध्यक्ष सीता राम शर्मा व समस्त पदाधिकारियों के अथक प्रयासों से प्रथम दिन कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में शास्त्रीय गायन एवं भजन प्रतियोगिताए बड़ी सफलता से सम्पन हुई जिसमें शास्त्रीय गायन के बरिष्ठ वर्ग में तरुण कुमार प्रथम और भजन गायक में इशान शर्मा प्रथम रहे और अंत में हिमाचल के बांसुरीवादक श्री रोशन लाल शर्मा द्वारा बांसुरी वादन प्रस्तुत किया गया जो बहुत ही सराहनीय रहा।
दूसरे दिन के समारोह में पं विजय चन्द्रा द्वारा कुंजीपटल वादन किया गया जिनके साथ डा. नीरज शांडिल ने तबला संगत की। इसी कड़ी में इनसे पहले श्री अनिल वर्मा द्वारा तबला सोलो का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया गया और उनके सुपुत्र रोहित वर्मा और बहु रूही वर्मा द्वारा भजन गायन की सुन्दर प्रस्तुती दी गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथ के रूप में श्री अनिल वर्मा जी ने दोनों दिन संस्था को अपना आशिर्वाद प्रदान किया और भविष्य में भी अपना सहयोग इसी प्रकार करने का वादा किया।