Kangra! जसूर में 25 तथा 29 वर्षीय युवकों से पकड़ी 1.20 करोड़ की हेरोइन तथा 13.20 लाख नकदी बरामद

Editor
0

हिमाचल प्रदेश की पुलिस जिला नूरपुर की टीम ने मंगलवार को जसूर में नारकोटिक्स टीम की सहायता से 1.20 करोड़ की हेरोइन और 13.20 लाख नकदी के साथ दो युवक गिरफ्तार किए। हिमाचल प्रदेश में बरामद यह अब तक की सबसे बड़ी खेप है। गिरफ्तार आरोपी 25 वर्षीय रोहित कुमार निवासी नानक रोड गुरदासपुर, पंजाब और 29 वर्षीय विशाल कुमार निवासी डमटाल, भदरोया, कांगड़ा से वर्ना गाड़ी पीबी 02 ईई 2607 भी जब्त की गई है। पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि प्रदेश पुलिस अमृतसर से आरोपियों का पीछा कर रही थी। पुलिस को आशंका है कि यह खेप पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये अमृतसर पहुंची थी। नशा तस्करों की गाड़ी की तलाशी के दौरान 100 नशीली गोलियां भी बरामद की गई हैं। एसपी ने बताया कि नूरपुर की ओर से यह गाड़ी तेज रफ्तार से पठानकोट की ओर जा रही थी। जसूर सर्विस लेन में जैसे ही गाड़ी निकली, तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए अपनी गाड़ी उनके आगे खड़ी कर दी। तस्करों ने निकलने के लिए उस गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके चलते दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके बाद तस्करों ने गाड़ी से निकलकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस और नारकोटिक्स की टीम ने दोनों को दबोच लिया

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top