आशीष शर्मा (कांगड़ा)
जसवां प्रागपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे सुरिंदर मनकोटिया को एक बार फिर सरकार में कर्मचारी कामगार कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष बनाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओ तथा आम जनता ने ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खु से जल्द से जल्द सरकार में उपाध्यक्ष बनाने हेतु आग्रह किया है ताकि जसवां प्रागपुर के विकास में चार चांद लगाये जा सके।
अश्वनी ,सूरज डिम्पल, वरुण ,आकाश ,अनुराधा तथा हजारों समर्थको ने बात करते हुए कहा कि सुरिंदर मनकोटिया के ही जसवां प्रागपुर में कांग्रेस का भविष्य है ।। आपको बता दे जब मुख्यमंत्री की पत्नी के खिलाफ स्थानीय विधायक की सभा मे अभद्र नारे लगाए थे तो वो शख्स ठाकुर सुरिंदर सिंह मनकोटिया ही है जिन्होंने विक्रम ठाकुर का पुतला जलाया था और अभद्र नारे लगाने बालो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी उसके बाद ही पूरे हिमाचल में लोगो ने विधायक के पुतले जलाना शुरू हुए थे।
अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री अपने ससुरालियों को कब तक ठाकुर सुरिन्दर मनकोटिया को उपाध्यक्ष बनाकर तोहफा देते है ।। ज्ञात रहे पूर्व कॉग्रेस सरकार में सुरिंदर मनकोटिया कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष रह चुके है।