Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

फतेहपुर के चाटा में एक अनियंत्रित गाड़ी सड़क से करीब 20 फीट नीचे खेतों में गिरी! एक की हुई मौत ,दो जख्मी

अनिल शर्मा (फतेहपुर) :

पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पडते मुख्य मार्ग जसूर -तलवाड़ा पर चाटा में एक निजी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 फीट नीचे खेतो में जा गिरी। जिस दौरान एक महिला की मौत हो गई जबकि दो सबार गम्भीर घायल हो गए ।

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार धर्मशाला क्षेत्र की एक गाड़ी नम्बर HP 39 E 1516 तलवाड़ा की तरफ से फतेहपुर की तरफ आ रही थी कि अचानक चाटा में गाड़ी अनियंत्रित होकर गलत दिशा में जाकर सड़क से करीब 20 फीट नीचे सीमटेड डंगे से टकराती हुई खेतो में पलट गई जिस कारण एक महिला की मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें तुरन्त सिबिल अस्पताल फतेहपुर पहुंचाया गया ।

थाना प्रभारी फतेहपुर रजिंदर कुमार ने बताया कि गाड़ी में सबार लोग धर्मशाला क्षेत्र के हैं, बताया मृतका कमलों देबी पत्नी प्रकाश चन्द निबासी नजदीक योल कैंट (धर्मशाला ) की रहने बाली थी। जबकि गाड़ी उसका दामाद अजय कुमार चला रहा था , साथ में मृतका की बेटी व चालक की पत्नी अनिता कुमारीं बैठी थी जोकि घायल हुए हैं ।

बताया उक्त लोग तलवाड़ा क्षेत्र में चल रहे किसी कार्यक्रम में शामिल होकर बापिस आ रहे थे कि चाटा में दुर्घटना का शिकार हो गए । बताया पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad