जवाली अनिल छांगू
जमीन पर बिजली के खंभे जरूर देखे होंगे, लेकिन छत पर खंभे लगे पहली बार देंख रहे होंगे। बिजली विभाग कोटला के अंतर्गत गांव भलाड़ में अजीबो गरीब मामला सामना आया है यहाँ मनोज धीमान पुत्र मदन धीमान निवासी के घर की छत पर बिजली विभाग द्वारा घर की छत पर खम्बा लगाने का मामला सामने आया है । मनोज धीमान ने बताया कि हमारे खेत में बिजली का खम्भा लगा हुआ था जिसकी तारे मकान के साथ लग रही थी जिसकी शिकायत हमने बिजली विभाग कोटला एसडीओ को की लेकिन कुछ दिन बाद बिजली विभाग कोटला के कर्मचारी घर आए और घर की छत पर खम्भा लगाकर चले गए और तब से हमारे परिवार हर रोज डर के साए में ही जी रहा है जब भी बारिश या हवा चलती है तो करंट लगने का खतरा बना रहता है लेकिन कई बार बिजली विभाग कोटला के एसडीओ के पास छत से खम्भा हटाने की शिकायत भी दी लेकिन विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंगी या यूं कहें कि विभाग किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है।
जब इस बारे बिजली विभाग कोटला के एसडीओ रमेश शर्मा से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला है यदि ऐसा मामला है तो जल्दी ही कारवाई की जाएगी।