हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। सोलन-मीनस सड़क पर जुनैली के समीप कार के 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि, दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को सीएचसी हरिपुरधार से आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार सभी लोग अपनी रिश्तेदारी में किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने शिलाई के पनोग गांव जा रहे थे। इससे पहले जुनैली के पास चालक संतोष ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया और रोनहाट पुलिस को सूचित किया।
घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए हरिपुरधार पहुंचाया गया, जहां से दो लोगों को गंभीर हालत में आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।मृतकों की पहचान नरिया राम (55)पुत्र रामियाराम, मनीषा (25) पत्नी संतोष शर्मा, दुर्मा देवी (58)पत्नी नैन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, संतोष शर्मा (28) पुत्र नरियाराम और बिमला देवी(48) पत्नी नरिया राम घायल हो गए हैं। सभी लोग जिला शिमला की कुपवी तहसील के पुजारली गांव के रहने वाले हैं। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। हादसे की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है।