Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

सिद्धार्थ राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन मे 9 से 14 अक्टूबर, 2023 तक गणित विभाग द्वारा राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

सिद्धार्थ राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन के गणित विभाग के द्वारा 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2023 तक इनीशिएशन इनटु मैथमेटिक्स (गणित में प्रारंभ) का आयोजन किया जा रहा है ।इस आयोजन की निगरानी मैथमेटिक्स ट्रेनिंग एंड टैलेंट सर्च  (एम.टी.टी.एस.) ट्रस्ट के परिप्रेक्ष्य में की जाएगी और इस के लिए राष्ट्रीय उच्च गणित मॉडल( एन.बी.एच.एम.) के द्वारा वित्त प्रदान किया जाएगा । कॉलेज प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार गौतम द्वारा बताया गया कि यह हिमाचल प्रदेश का पहला कॉलेज है जिसे इस आयोजन को एम.टी.एस ट्रस्ट के साथ संयुक्त रूप से आयोजित करने का अवसर मिला है।  प्राचार्य  ने बताया कि गणित में प्रारंभ( InitMath) आयोजन में उत्साही गणितज्ञों के लिए एक मंच प्रदान करेगा ताकि वे एक साथ आ सके, सीख सके और इस विषय में अपने ज्ञान और रुचि को साजा कर सकें। साथ ही उन्होंने बताया कि 7 दिन की इस कार्यशाला में जो भी विद्यार्थी चयनित हुए हैं उन्हें निशुल्क इस कार्यशाला का लाभ प्राप्त होगा  तथा इस कार्यशाला में बाहर से आने वाले गणितज्ञ के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा की डा. ए. सत्यनारायण रेड्डी, शिव नादर यूनिवर्सिटी गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश ,डॉ.एस. राजू , गणित विभाग, आई.आई.टी. रोपड़ ,डॉ. जय मेहता, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ गुजरात , गुजरात तथा डा. सुनील कुमार शर्मा  रिसोर्स पर्सन होंगे।

इस कार्यक्रम के लोकल कोऑर्डिनेटर डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि हमें पूरे देश के विभिन्न कॉलेजों से कुल 213 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 132 लड़कियां और 81 लड़कों ने आवेदन किया है,जो गणित में एक उत्कृष्ट रुझान को दर्शाता है। आवेदनों की भौगोलिक उत्पत्ति के दृष्टिकोण से विविध है, जो विभिन्न राज्यों और संघ राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड ,हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली ,राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश ,महाराष्ट्र ,उड़ीसा, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और झारखंड जैसे विभिन्न राज्यों सहित 80 विभिन्न कॉलेजों को प्रस्तुत करते हैं। चयन शैक्षिक रिकार्ड और शिक्षकों की रिकमेंडेशन पर आधारित तथा आवेदनों का सावधानी से मूल्यांकन करने के बाद हमने कुल 53 छात्रों का चयन किया है जो इस आयोजन में भाग लेंगे। इस समूह में 30 लड़कियां और 23 लड़के चयनित किए गए हैं।  इस उपलक्ष पर गणित विभाग की अध्यक्ष प्रो.कल्पना चड्ढा ने बताया कि  भारत के विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों कि इस कार्यक्रम हेतु रुचि और उत्साह  यह दर्शाता है की उनका गणित में व्यापक रुझान है। साथ ही  उन्होंने  एम.टी.टी.एस. ट्रस्ट और एन.बी.एच.एम. के योगदान और समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया कि उन्होंने सिद्धार्थ राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन को इस कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए चुना। उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम से क्षेत्र के छात्रों को वाकई लाभ  मिलेगा और भविष्य में इस तरह के  और कार्यक्रमों का आयोजन  करेंगे ताकि छात्रों में गणित के प्रति वृद्धि और उत्साह को और भी बढ़ावा दिया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad