मंडी जिला की कुसुम ठाकुर ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलैटिक्स चैंपियनशिप में 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। ओडिशा के भुवनेश्वर में संपन्न प्रतियोगिता में वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी की छात्रा कुसुम ठाकुर देव बाला कामेश्वर बनयूरी के पुजारी डालू राम की बेटी हैं जो बैला पंचायत से संबंध रखती हैं। कुसुम ठाकुर ने हाल ही में धर्मशाला में संपन्न इंटर काॅलेज एथलैटिक्स चैंपियनशिप में भी नए कीर्तिमान स्थापित किए थे। कुसुम खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।