हिमाचल प्रदेश की ठियोग तहसील की जनाहन पंचायत में प्रति चार वर्षो में लगने वाला मेला इस बार 14 वर्षो बाद लगेगा। मेले में ठोडा दल सरी और ठोडा दल ठलोग के बीच बेहतरीन ठोडा खेल होगा।
इसके साथ मेले में गांव के 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को मंच पर मुख्य अतिथि के हाथों सम्मान्नित किया जाएगा। अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें स्थानीय कलाकारो के साथ साथ उत्तराखंड से प्रसिद्ध लोक कलाकार सन्नी दयाल और अनूप चांगटा तथा प्रसिद्ध मंच संचालक मुनीश नंदन अपनी बेहतरीन प्रदर्शन के साथ लोगों का मनोरंजन करेंगे।