राज्य सरकार प्रदेश में जल्द तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 885 पदों को भरने जा रही है। ये पद हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से भरे जाएंगे। आयोग द्वारा 11 विभिन्न विभागों में इन पदों को साक्षात्कार के माध्यम से भरा जाएगा। इनमें से 132 पदों को भरने की प्रक्रिया में है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को विधानसभा में विधायक चंद्रशेखर के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।मुख्यमंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एचआरटीसी में सबसे ज्यादा 360 पदों को भरा जाना है। इसके अलावा पशुपालन विभाग में 188, बिजली बोर्ड में अलग-अलग श्रेणी के 275, अर्थ एवं सांख्यिकी में एक, परिवहन में 4, बिजली बोर्ड में हाइड्रो मैकेनिकल के 25, पावर निगम में 4, उद्योग में 5 माइनिंग इंस्पेक्टर के 5 पदों को भरा जाएगा।उन्होंने बताया कि गृह विभाग में कंपनी कमांडर के 4 पदों को भरने की प्रक्रिया में है। वहीं, नागरिक आपूर्ति निगम में जेओए के 42, राज्य लेखा विभाग में जूनियर आडिट के 37, आयुष में आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी के 41 और उद्योग विभाग में सहायक माइनिंग इंस्पेक्टर के 8 पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संबंधित सभी विभागों को 31 दिसंबर 2024 तक नियुक्ति की सिफारिशें करने को कहा है।