Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

फ़तेहपुर! भराल में 430 ग्राम चरस के साथ पंजाब के तीन युवक चढ़े पुलिस के हत्थे, गिरफ्तार

जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान को बीती देर शाम भराल में बड़ी सफलता हाथ लगी है । जिस दौरान पुलिस ने 430 ग्राम चरस के साथ पंजाब के तीन युवको को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस बारे जानकारी देते हुए एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने बीती देर शाम जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर पड़ते भराल में नाकाबंदी की हुई थीम इस दौरान जसूर की तरफ से आ रही एक स्विफ्ट कार नम्बर PB08-BA-3564 को रोककर तलाशी ली तो उसमें रखी 430 ग्राम चरस पुलिस के हाथ लगी। जिस पर पुलिस ने कार सबार अनिल कुमार निवासी मुकेरियां ,बिनय कुमार निवासी मुकेरियां व लबप्रित निवासी तलवाड़ा (पंजाब)को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है । उन्होने कहा नशे के खिलाफ़ छेड़े गए अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad